बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
18 दिसंबर 2020, शुक्रवार
किसान विरोधी बिल के खिलाफ एआईएफएफ छात्र संघ ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। इस अवसर पर राज्यव्यापी पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के जिला कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार एवं बेगूसराय नगर मंत्री विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार छात्र-नौजवान शिक्षा, रोजगार विरोधी है ही, किसान विरोधी तीनों बिल पास करके यह साबित कर दिया है कि सरकार पूंजीपतियों से सांठगांठ करके तीनों बिल पास करके किसानों का गला घोटने का काम किया।
इससे पहले छात्रों का क्रांतिकारी जत्था अपने पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय से जुलूस की शक्ल में हाथ में झंडा बैनर लिए सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जी डी कॉलेज पहुंचा। जीडी कॉलेज का भ्रमण करते हुए गेट पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। कार्यक्रम के मौके पर विवेक कुमार, आनंद कुमार, दुर्गेश कुमार, कोऑपरेटिव कॉलेज कोषाध्यक्ष विपिन कुमार, महासचिव अमन, सचिन, जितेंद्र, राहुल, अमन, इंतकाम, मिंटू, शंभू आदि उपस्थित थे।

