Thu. Dec 25th, 2025

एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में ऑनलाइन जुड़ेंगे हजारों छात्र-छात्राएं

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

17 दिसम्बर 2020, गुरुवार

एबीवीपी के नगर इकाई की एक बैठक जीडी कॉलेज में आयोजित की गई। जिसमें आगामी 25 दिसंबर को एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में ऑनलाइन जुड़ने, 2 एवं 3 जनवरी को जिला अभ्यास वर्ग आयोजित करने व दीवार लेखन आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि आने वाले 25 दिसंबर को पूरे बेगूसराय जिले में 12 जगहों पर 1000 से अधिक छात्र-छात्राएं वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेंगे। जिसमें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, बेगूसराय में विश्वविद्यालय की स्थापना आदि से संबंधित बातों पर विमर्श किया जाएगा।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार व अमृतांशु कुमार ने कहा कि 2 एवं 3 जनवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला अभ्यास वर्ग बेगूसराय में ही आयोजित किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री निवास जी, क्षत्रिय संगठन मंत्री श्री निखिल रंजन जी, प्रांतीय सह संगठन मंत्री श्री अजीत उपाध्याय का आगमन होगा। साथ ही पूरे जिले से 300 छात्र प्रतिनिधि भाग लेंगे।

जीडी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार व गोपी कुमार ने कहा कि अभ्यास वर्ग में बेगूसराय के शिक्षा जगत से जुड़े मुद्दे एवं विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर आंदोलन तेज करने पर विमर्श किया जाएगा। एबीवीपी बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में एबीवीपी सभी जन प्रतिनिधियों को लेकर शिक्षा मंत्री से मुलाकात करके इस मांग को रखेगी।

कॉलेज अध्यक्ष आदित्य राज व नगर कार्यकारिणी सदस्य अंशु कुमार ने कहा कि इस बार जिला अभ्यास वर्ग को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास है। विद्यार्थी परिषद अपने संस्कार के अनुरूप छात्र छात्राओं के लिए प्रत्येक वर्ष छात्र-छात्राओं में संस्कार निर्माण के लिए अभ्यास वर्ग का आयोजन करती है। जिसमें शैक्षणिक एवं छात्रोंपयोगी गतिविधियों के सुविधा पूर्ण संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है।

राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार व कॉलेज प्रतिनिधि निशांत झा ने कहा कि आज के समय में विद्यार्थी परिषद छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग अभियान चला रही है ।जिसमें सेवा कार्य व मिशन साहसी इत्यादि प्रमुख है।

नगर एस एफ डी प्रमुख वीरू कुमार व कॉलेज कोषाध्यक्ष कुमार अमन ने कहा कि एबीवीपी अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमेशा संघर्षरत है क्योंकि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए छात्र छात्राओं का संस्कार उत्तम होना चाहिए। मौके पर एनसीसी सह प्रमुख आदर्श कुमार, रजदिपक गुप्ता, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed