बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
13 दिसंबर 2020 रविवार
बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। रविवार की सुबह साइकिल सवार व्यक्ति को पिकअप वैन ने रौंद दिया जिससे साइकिल सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव हवाई अड्डा के समीप की है। मृतक की पहचान उलाव निवासी स्वर्गीय कमली महतो के पुत्र शंकर महतो के रूप में की गई है।
खबरों के अनुसार मृतक शंकर महतो अपने घर से साइकिल पर सवार होकर ड्यूटी करने के लिए सिंघौल जा रहा था। इसी दरमियान तेज गति से आ रही पिकअप वैन ने उसे रौंद दिया। जिससे शंकर महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि मृतक पेशे से ड्राइवर है और डॉ0 पवन कुमार का गाड़ी चलाते हैं। रविवार सुबह घर से साइकिल पर सवार होकर ड्यूटी करने सिंघौल जा रहे थे तभी तेज गति से पिकअप वैन ने उसे रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सिंघौल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने मौके से ड्राइवर सहित पिकअप वैन को जब्त कर लिया है।
आपको बता दें कि शनिवार की संध्या रेलवे ओभर ब्रिज ट्रैफिक चौक के पास बस से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई थी। इन दिनों बेगूसराय में लगातार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है।

