Thu. Dec 25th, 2025

 T 20 क्रिकेट ट्रायल में लगा खिलाड़ियों का मेला

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–
13 दिसंबर 2020 रविवार
@ नार्थ जोन के 8 जिलों से पहुंचे 100 से अधिक खिलाड़ी
बेगूसराय में रविवार को शुरू हुए बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जिला क्रिकेट संघ द्वारा उलाव के ग्रीनपार्क स्टेडियम में सैय्यद मुश्ताक अली T20 क्रिकेट में भाग लेने हेतु बिहार के नार्थ जोन का ट्रायल आयोजित किया गया।
    खिलाड़ियों के चयन हेतु बिहार रणजी टीम के मुख्य कोच निखिलेश रंजन, जयंत मल्लिक एवं अजित कुमार वर्मा मौजूद थे।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के जानेमाने चिकित्सक डॉ संजीव कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार सावन, DLCL के चैयरमेन गणेश दत्त, BTMU के जिला सचिव ललन लालित्य, पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर संजय कुमार, क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रणधीर कुमार, जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार, स्टेट पैनल के एम्पायर मो. शाहिद अख्तर, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव हरिशंकर राय, मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के सचिव रविरंजन कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
  इस अवसर पर खिलाड़ियों का निबंधन एवं चयनकर्ताओं के सहयोग हेतु जिला संघ के कोच/चयनकर्ता मनिन्द्र सिंह, राकेश रौशन, शंकर वर्मा, दीपक कुमार, गौरव भारद्वाज, मो.अबूबकर, कन्हैया भारद्वाज, अभय शंकर आर्या, मो.अरमान, बसन्त भास्कर, सचिन कुमार मौजूद थे।
इस अवसर पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डॉ संजीव कुमार ने कहा कि बेगूसराय की धरती पर इस तरह का आयोजन खेल-खिलाड़ियों में उत्साहवर्धन का कार्य करता है आज खेल सम्मान, नौकरी के साथ पैसा कमाने का भी सबसे बड़ा माध्यम बन गया है जिसमें क्रिकेट सबसे आगे है।
  डॉ सावन कुमार ने कहा कि T20 क्रिकेट ने क्रिकेट एवं क्रिकेटरों को एक नई पहचान दी है। पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर संजय कुमार ने कहा कि बेगूसराय में खेल का बेहतर माहौल है यहां के खिलाड़ियों को तकनीकी सुविधा उपलब्ध करवाई जाए तो ये राष्ट्रीय फलक पर चमक सकते हैं।
  क्रीड़ा भारती के जिला सचिव रणधीर कुमार ने कहा कि आज के ट्रायल में बेगूसराय, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सुपौल, मधेपुरा एवं सहरसा से खिलाड़ी पहुँचे थे। जिन्हें उनके योग्यता एवं खेल के प्रदर्शन के आधार पर नार्थ जोन के लिए चुना गया है। आगे ये खिलाड़ी इंटर ज़ोनल T20 क्रिकेट मैच में भाग लेंगे।
आगत अतिथियों का स्वागत चीवर से जिला संघ के सचिव हरिशंकर राय, उपाध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी,कोषाध्यक्ष मो.आजाद,संयुक्त सचिए बंटी कुमार,क्लब प्रतिनिधि चंदन कुमार चुन्नू, किया। मैदान में व्यवस्था की जिम्मेदारी भारतीय दिव्यांग टीम के सदस्य सह मैदान संयोजक रवि कुमार, बिट्टू कुमार, संतोष कुमार, अंकित कुमार ने किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed