बेगूसराय ::–
महिला भागलपुर जिले के सोनबरसा गांव की रहने वाली
बेगूसराय में रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां अनियंत्रित बस ने NH 31 पर एक महिला को कुचल दिया। जिससे महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना टाउन थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज ट्रैफिक चौक के पास की है। मृतका की पहचान भागलपुर जिले के सोनबरसा गांव निवासी पंकज कुमार की पत्नी शांति देवी के रूप में की गई है।
खबरों के अनुसार बताया जाता है कि मृतका शादी समारोह में भाग लेने बेगूसराय के मुफस्सिल थाना अंतर्गत आझौर आई हुई थी। आज अपने घर वापस भागलपुर जाने के लिए बस स्टैंड बस पकड़ने के लिए जा रही थी, उसी दरमियान मृतका के द्वारा रोड क्रॉस कर रही थी तभी अचानक तेज गति से आ रही बस ने उसे रौंद दिया जिससे महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे को जाम कर हंगामा करने लगे।
वहीं मौके पर नगर थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।