बेगूसराय :—
प्रधानमंत्री के आगमन के तीन दिन पहले भाड़ी मात्रा में बिदेशी शराब बरामद. सिंघौल ओ.पी.थाना के बागबारा चौर से भाड़ी मात्रा में बिदेशी शराब बरामद की गयी है। खबरों के अनुसार उत्पाद अधिकारी के छापेमारी में नीरज कुमार को गिरफ़्तार किया गया। छापेमारी में लगभग 3312 बोतल हरियाणा निर्मित रॉयल स्टैज बिदेशी शराब के साथ एक सुमो विक्टा गाड़ी नंबर BR10P – 6974 पकड़ा गया। छापेमारी दल में शंकर कुमार सिंह निरीक्षक उत्पाद मद्द निषेध पदाधिकारी, चंदन कुमार, प्रिंस कुमार, सुन्दर कुमार , विनोद कुमार यादव कर्मी सहित सौप वल तथा गृह रक्षक वल जवान मौजूद थे।