चेरियाबरियारपुर, बेगूसराय
अविनाश कुमार गुप्ता
12 दिसंबर 2020 शनिवार
चेरियाबरियारपुर (बेगूसराय) शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के सदर गांव चेरियाबरियारपुर के पंचमुखी स्थान चौक पर मानसिक रुप से बीमार महिला ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। परिजनों की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। खबरों के अनुसार उक्त हादसे मेंं पंकज चौधरी की 28 वर्षीया पत्नी कामिनी चौधरी ने खुदकुशी की है। हताहत महिला के परिजनों ने बताया कि मृतका की दो वर्षों से मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी। जिसका लगातार ईलाज चल रहा था। इनके शादी के 08 वर्ष बीत चुके हैं। और एक 07 वर्ष का पुत्र है। और बीमार रहने के कारण सुबह में आवेशित हो घर के अंतर बंद हो गई। और कुछ देर बाद घर से कुछ गिरने की आवाज आई। तो दरवाजे खुलवाने की कोशिश किया गया तो नहीं खोली। दरवाजे के होल से देखने पर पंखे से झुलते देख सभी के होश उड़ गए। और तुरंत थाना पुलिस को सूचना दिया गया। थानाध्यक्ष पहुंच कर दरवाजे को तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष पल्लव कुमार ने बताया कि घटना स्थल के अनुसार प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।