बेगूसराय ::–
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय इकाई का 10 प्रतिनिधिमंडल का एक टीम ( बेगूसराय जिले के विभिन्न इकाई से ) जो प्रान्त अभ्यास वर्ग (12-14 दिसम्बर) के लिए दरभंगा रवाना हुआ। मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा की प्रान्त अभ्यास वर्ग जिसमें पूरे बिहार से कार्यकर्ता आएंगे, यह अभ्यास वर्ग 12 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक चलेगा। इस अभ्यास वर्ग में राष्ट्रीय व प्रदेश से सभी पदाधिकारी शामिल रहेंगे। 3 दिन के इस कार्यक्रम में विभिन्न सत्र चलाये जाएंगे। अभ्यास वर्ग में बिहार की गिरती शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करवाने के लिए आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। बेगूसराय से संबंधित मुद्दे जैसे विश्वविद्यालय खोलने, उपकेंद्र खोलने, सभी महाविद्यालय में प्रोफेसर की नियुक्ति, सभी महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई, सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा किया जायेगा। महाविद्यालय का प्रमुख कार्य जो की पढ़ाई है उसका नियमित संचालन हो व छात्र महाविद्यालय तक कैसे पहुँचे इस हेतु पहल किया जाएगा।