बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
12 दिसंबर 2020 शनिवार
बिहार रणजी टीम के मुख्य कोच निखिलेश रंजन करेंगे टीम का चयन
बेगूसराय में बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जिला क्रिकेट संघ के द्वारा उलाव के ग्रीनपार्क स्टेडियम मे रविवार को 10 बजे से सैय्यद मुश्ताक अली T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने, बिहार टीम की गठन हेतु नार्थ जोन के टीम चयन ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नार्थ जोन के आठ जिलों के लगभग 100 खिलाड़ी भाग लेंगे।
ग्रीनपार्क स्टेडियम उलाव में टीम आयोजन की तैयारी का जायजा ले रहे जिला क्रिकेट संघ के सचिव सह नार्थ जोन के संयोजक हरिशंकर राय “छोटू” ने बताया कि नार्थ जोन के टीम गठन हेतु बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सुपौल, सहरसा एवं मधेपुरा जिले से स्थानीय सचिव द्वारा भेजे जानेवाले हर जिले से 10 से 12 खिलाड़ी भाग लेंगे।
चयनकर्ता के रूप में बिहार रणजी टीम के मुख कोच निखिलेश रंजन टीम का चयन करेंगे मैदान में उनकी सहायता तथा खिलाड़ियों के निबंधन के लिए बेगूसराय जिला संघ के कोच सह चयनकर्ता मनिंदर सिंह, राकेश रौशन, अभयशंकर आर्या, अबूबकर, गौरव भारद्वाज, दीपक कुमार, मो.शाकिर, चंदन कुमार एवं कन्हैया भारद्वाज को जिम्मेदारी दी गयी है। नार्थ जोन के लिए चयनित खिलाड़ी बीसीए द्वारा आयोजित इंटर जोनल T20 क्रिकेट मैच में भाग लेंगे। जिसके बाद बिहार T20 टीम का चयन किया जाएगा जो टीम बीसीसीआई के द्वारा जनवरी में आयोजित सैय्यद मुश्ताक अली T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगे।
जिला क्रिकेट संघ के निवर्तमान सचिव रणधीर कुमार ने कहा कि उलाव मैदान के तैयारी की जिम्मेदारी भारतीय दिव्यांग टीम के खिलाड़ी रवि कुमार एवं बिट्टू कुमार को दी गयी है। नार्थ जोन के टीम चयन के बाद बेगूसराय जिले में ही 18 से 30 दिसंबर के बीच इंटर जोनल T20 क्रिकेट मैच के आयोजन की जिम्मेदारी बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ को दी गयी है। उसकी तैयारी भी प्रारंभ कर दी गयी है।