रोट्रेक्ट का दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन भागवत विद्यापीठ में
समाचार सम्पादक – चन्द्र प्रकाश राज ,
छपरा- रोट्रेक्ट क्लब ऑफ छपरा सीटी द्वारा 19-20 दिसंबर को भागवत विधापीठ में आयोजित होने वाले शतरंज प्रतियोगिता को लेकर आज शहर के हैबिट रेस्टोरेंट एंड कैफ़े, हरिमोहन गली, सलेमपुर में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया।प्रेस कांफ्रेंस में आयोजन पर विस्तृत चर्चा की गई और कोरोना के बीच होने वाले इस आयोजन को महत्वपुर्ण बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि इससे खिलाड़ियों में पैदा मानसिक अवसाद में कमी आएगी।इस मौके पर रोटेरियन मृदूल शरण ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता सभी आयु वर्गों में आयोजित की जाएगी।प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर एक बैनर का लोकार्पण भी किया गया।इस मौके पर रोटेरियन हिमांशू किशोर ,रोट्रेक्ट प्रेसिडेंट इरफान आलम,रोट्रेक्टर आजाद खान,रोट्रेक्टर मसाउद्दीन आलम,रोट्रेक्ट्रर राजा बाबू और शतरंज संघ के तरफ से धनंजय कुमार भी प्रेसवार्ता में मौजूद रहे।रोटेरियन अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सभी विजेताओं को पुरस्कृत करने की योजना है साथ ही बेहतरिन खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए अलग से पुरस्कार भी दिया जाएगा।उन्होने कहा कि कोरोना के कारण लंबे समय से खेल गतिविधियां ठप है जो इस आयोजन से फिर से शुरु होगी।इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 16 दिसंबर तक पंजीयन हैबिट रेस्टूरेंट एंड कैफ़े और गोदरेज शोरुम हरिमोहन गली,सलेमपुर, के साथ संस्था के सदस्यों से संपर्क कर पंजीयन कराया जा सकता है।