Wed. Feb 12th, 2025

मध्यदेशीय वैश्य युवा संघ सूर्यपुरा द्वारा  दर्जनों विद्यालयों के बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन

बेगूसराय  :–

भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के सूर्यपुरा सामुदायिक भवन पर सरस्वती पूजा के अवसर पर मध्य देशीय बैश्य युवा संघ सूर्यपुरा द्वारा क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं के बीच बुधवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर  पर राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध शिक्षाविद सह डी बी के एन नरहन कालेज के शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रो.डा.गौतम कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रतिस्पर्धा के माहौल से ही समुचित ज्ञान निखरता है तथा इससे प्रतिभागी आत्म शोधन करते हैं. और पुनः प्रयास कर परिणाम हासिल करते हैं। उन्होंने कहा कि एक ब्यक्ति अपनी अच्छाई से केवल अपने आप ही प्रभावित नहीं होता है बल्कि उससे समाज और राष्ट्र का कल्याण होता है,  प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को तीन तत्वों स्केल, स्कील एवं स्पीड पर ध्यान देना पड़ता है.  इन तीनों में समन्वय स्थापित करने बाला ही प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हो सकता है। समय आ गया है कि एक बार पुनः शिक्षा की जिम्मेदारी  समाज अपने ऊपर ले क्योंकि  सरकारी उपक्रम  अब अपनी विश्वास खोने लगा है।
 कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीबदास  ने अपने संबोधन में कहा कि आज युवाओं को संगठित होकर समाज निर्माण की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।
 जिला पार्षद राम स्वार्थ साह ने कहा कि इलाके के शैक्षिक विकास हेतु हर तरह के आवश्यक प्रयास किये जायेंगे।  अर्थाभाव या सामाजिक भेदभाव के कारण कोई भी प्रतिभा अब वंचित नही हो सकता है।
कार्यक्रम को अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डा.राम लखन पंडित, चंद्रदेव सिंह, परमानन्द राय, राम नंदन राय आदि विशिष्ट लोगों ने संबोधित किया।
                      अंत में उक्त क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने बाले संस्थानों के बारे में बताते हुए संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि इसमें मध्य विद्यालय ईशापुर, म.वि.बिशनपुर, उ.वि नौला,म.वि. सूर्यपुरा, ज्ञानदीप कोचिंग नौला, सुल्तान कोचिंग सेंटर मुजफ्फरा, सेंट जेवियर्स सूर्यपुरा, म.वि. नौला, वाल विकास गारा, सनलाइट सूर्यपुरा, सरस्वती कोचिंग सेंटर सूर्यपुरा सहित मखबा, भीठ, बुचौली आदि मध्य विद्यालयों के दर्जनों प्रतिभागियों ने उसमे भाग लिया। जिसमे  सुल्तान कोचिंग सेंटर के अंकित कुमार प्रथम तथा उ.वि. नरहन के राजा कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंत में विजेता छात्र छात्राओं को आगत अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलापार्षद राम स्वार्थ साह एवं संचालन अजीत कुमार ने किया। कार्यक्रम को  सफल बनाने में संघ उपाध्यक्ष नीरज कुमार, कोषाध्यक्ष चंपक एवं अमित कुमार, सचिव राजनाथ एवं पंकज सिंह, संयोजक रंजन एवं धर्मबीर सहित सैकड़ों ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद् ज्ञापन अजित कुमार एवं गौरव कुमार पाठक ने किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed