Fri. Jul 18th, 2025

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने रेलवे इंटर कॉलेज गढ़हरा को बचाने के लिए फूंका बिगुल 

बरौनी(बेगूसराय) ::–

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा रेलवे इंटर कॉलेज गढहरा की विरासत को बचाने को लेकर नगर सह मंत्री संदीप कुमार के नेतृत्व में आक्रोश मार्च सह प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
       आक्रोश मार्च को रेलवे इंटर कॉलेज के मुख्य गेट से प्रारंभ कर के रेलवे मार्केट, श्रमिक बिहार होते हुए मुख्य गेट पर सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद के पूर्व नगर मंत्री कन्हैया कुमार ने बताया कि रेलवे इंटर कॉलेज यहां आसपास के दर्जनों गांव में एकलौता हाई स्कूल व कॉलेज है। इस विद्यालय को रेल मंत्रालय के द्वारा इस तरह मनमाने ढंग से स्थगित करने की घोषणा दुर्भाग्यपूर्ण है। विद्यार्थी परिषद एवं कॉलेज के छात्रों के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया गया है। वर्तमान जनप्रतिनिधि और रेलवे सरकार यदि इस घोषणा को निरस्त नहीं करती है तो सड़क से लेकर सदन तक की घेराव करेंगे।
एपीएसएम कॉलेज बरौनी छात्र संघ के संयुक्त सचिव सीताराम कुमार ने बताया कि यह विद्यालय शिक्षा का केंद्र के साथ-साथ देश की सेवा में जाने वाले  सैकड़ों  की संख्या में जवान के लिए इस इलाके का सबसे बड़ा ट्रैक यहां पर है। इसमें दौड़कर देशभक्ति की जज्बात को हासिल करते हैं। इस प्रकार से विद्यालय को बंद करना छात्र विरोधी रवैया कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर मीडिया प्रभारी अविनाश आनंद सह सोशल मीडिया प्रभारी अमित कुमार, विद्यार्थी परिषद के कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार, बीहट नगर इकाई के नगर मंत्री सूर्य कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यशस्वी आनंद, नगर सह मंत्री संदीप कुमार सैकड़ों छात्र एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed