Fri. Jul 18th, 2025

गढहारा रेलवे इंटर कॉलेज को बंद करने के आदेश के विरोध में एआईएसएफ का विरोध प्रदर्शन

बेगूसराय ::–

@ मांग पूरी नहीं होने पर बरौनी रेल खंड को बाधित करने की दी चेतावनी
बेगूसराय के गढहारा रेलवे इंटर कॉलेज को बंद करने का आदेश केंद्र सरकार के द्वारा दिए जाने के विरोध में एआईएसएफ छात्र संगठन ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि कॉलेज बंद करना शिक्षा विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। किसी भी शैक्षणिक संस्थान को बंद करना छात्रों के मौलिक अधिकार का हनन है। एआईएफएफ इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
 गढहारा रेलवे इंटर कॉलेज यहां के आसपास के 10 से अधिक पंचायतों का मुख्य शैक्षणिक संस्थान है, कॉलेज के मैदान में सैकड़ों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, इसे बंद करना हजारों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उपर्युक्त बातें एआईएसएफ के कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा।
 संगठन के जिला अध्यक्ष सजग सिंह एवं उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा रेलवे अगर गढ़हारा का इंटर कॉलेज को चलाने में असमर्थ है तो इस कॉलेज को शिक्षा मंत्रालय के हाथों सुपुर्द कर दिया जाए, अगर देश का शिक्षा मंत्रालय भी इस स्कूल को चलाने में सक्षम नहीं है तो इसे बिहार सरकार के हाथों सौंप दिया जाए। अगर रेलवे मंत्रालय का गढहारा रेलवे इंटर कॉलेज को बंद करने का फरमान वापस नहीं लिया जाता है तो बरौनी रेल खंड को अनिश्चित काल के लिए ठप कर दिया जाएगा और छात्र जिलेभर में उग्र आंदोलन करेगा।
ज्ञात हो कि गढहाडा़ रेलवे इंटर कॉलेज बंद करने के फरमान से जिले भर के छात्र संगठन खास करके ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का जिले भर में प्रतिरोध जाहिर किया है।
  कॉलेज के संबंध में पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह की मौजूदगी में बातचीत कर  वहां से एआईएसएफ का क्रांतिकारी जत्था अपने मांग संबंधित कार्डबोर्ड लिए सीधे बरौनी जंक्शन के गेट पर जा पहुंचा, पहुंचकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया।  उसके बाद सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सजग सिंह कर रहे थे।
कार्यक्रम के मौके पर ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान, बरौनी अंचल मंत्री ईशु वत्स, इंजमाम जावेद, मोनू कुमार, अंकित कुमार, सलमान, हसमत बालाजी, किस्मत सहित दर्जनों छात्र उपस्थिति थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed