बेगूसराय ::–
बेगूसराय शहर में जाम की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। इस समस्या से निजात देने के लिए आज सदर एसडीओ संजीव चौधरी, वीडियो अभिजीत चौधरी एवं सीओ उत्पल हिमांन ने कचहरी रोड, ट्रैफिक चौक को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान शुरू किया।
सड़क के किनारे अतिक्रमणकारियों को आज चेतावनी देते हुए अपने-अपने सामानों को हटाने का आदेश दिया। साथ ही पार्किंग की गई बाइक, ईरिक्शा को हटाने का आदेश दिया एवं उन्होंने कहा कि अगर अगले दिन से सड़क पर बने नाले के बाहर ही अपना सामान या पार्किंग करें नहीं तो जुर्माने के साथ समान, बाइक, ई रिक्शा को सील कर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि इन दिनों शहर में जाम के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया है। बेगूसराय के कचहरी रोड, पावर हाउस रोड, स्टेशन रोड, मेन मार्केट, विष्णुपुर रोड, जीडी कॉलेज रोड सहित तमाम रोड जाम की समस्या से जूझ रहा है।
अधिकारियों की ठोस पहल नहीं होने के कारण जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है। दो-तीन दिन अभियान चलाया जाता है। उसके बाद वही ढाक के तीन पात वाला हाल हो जाता है। प्रशासन और नगर निगम को मिल बैठकर जब तक ठोस उपाय नहीं किए जाएंगे। शहर को जाम से मुक्ति मिलना मुश्किल दिख रहा है। वैसे आज के अभियान के बाद लोग सोचते हैं कि जाम से मुक्ति शायद मिल जाए।