Fri. Jul 18th, 2025

अधिकारियों ने नल जल योजना की किया भौतिक जांच 

बेगूसराय ::–

अविनाश कुमार गुप्ता ::–
3 दिसंबर 2020 गुरुवार
चेरियाबरियारपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के मंझौल के अपर अनुमंडल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार नल जल योजना में भौतिक सत्यता की जांच की। इस दौरान उन्होंने आधार कार्ड का जमा नहीं होना योजना में बाधा बताया। नीतीश सरकार के महत्वकांक्षी योजना में से एक नल जल योजना का मंझौल में अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों से बातचीत करते हुए समस्याओं के फीडबैक को नोट किया जा रहा है।
अधिकारियों ने मंझौल के सदर शिवरी पंचायत में सात निश्चय योजना अंतर्गत पीएचडी विभाग द्वारा पूर्ण किए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन करने पहुँचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वार्ड 10 में अब तक पूरा नहीं हुआ है नल जल का काम।
निरीक्षण के दौरान पीएचईडी के कनिय अभियंता दिव्यांग सिंह ने बताया कि लगभग 200 घरों में पानी की आपूर्ति में बाधा आने की मुख्य वजह आधार कार्ड जमा नहीं होना एवं कई लोगों के घरों में नहीं होना बताया गया। उन्होंने कहा इसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
जमीनी हकीकत योजना की पोल खोल रही है
दरअसल,  मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में नल जल योजना का लाभ लोगों को किसी भी पंचायत में नहीं मिल रहा। अधिकतर पंचायतों में योजना का जल लोगों के घरों से ज्यादा सड़कों पर बहते हैं। हालांकि अधिकारी इस बात को स्वीकार नहीं करना चाहते और ना ही इस बात का जिक्र करना चाहते हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed