बेगूसराय ::–
बेगूसराय में अपराधियों के द्वारा लगातार वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। लगातार दो दिनों से गोलीबारी होने के बाद गुरुवार को बैंक लूट की बड़ी वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया।
गुरुवार के दिन दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने गढहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरिचक चौक स्थित स्टेट बैंक में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।
खबरों के अनुसार बताया जाता है कि 04 नकाबपोश अपराधियों ने स्टेट बैंक में घुसकर हथियार के बल पर बैंक कर्मियों एवं ग्राहकों को बंधक बना लिया एवं बैंक को उड़ाने की धमकी देने लगा। उसके बाद आसानी से करीब 4 लाख 91 हजार रुपया लूट लिया। लूटपाट की घटना के बाद अपराधी भागने में सफल रहे। इस लूटपाट के बाद वहां पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।