बखरी (बेगूसराय)
बखरी प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों का निरीक्षण जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बुधवार को किया।
वह आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त आवेदन प्रतिवेदनों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
इस क्रम में विभिन्न प्रमाण पत्रों से संबंधित आवेदनों, राजस्व संबंधी मामले तथा दाखिल-खारिज, एलपीसी आदि कार्यालयों में सभी तरह के पंजीयों का संधारण एवं प्राप्त पत्रों का ससमय निष्पादन का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने दोनों कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति पंजी का निरीक्षण करने के उपरांत अनुपस्थित कर्मियों को शो-कॉज करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंड कार्यालयों में मौजूद परिवादियों से मिलकर उनकी समस्या की जानकारी प्राप्त की तथा परिवाद के संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।