बखरी (बेगूसराय)
प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं तथा वार्ड नंबर 2 में मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना का भौतिक निरीक्षण के साथ-साथ इन योजनाओं की गुणवत्ता का जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने पाया कि मोहनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में क्रियान्वित मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना से संबंधित योजना का क्रियान्वयन सही प्रकार से किया गया है तथा सभी निर्धारित घरों में कनेक्शन देने के साथ-साथ लाभुकों को ससमय गुणवत्तापूर्ण जलापूर्ति भी की जा रही है। इस दौरान उन्होंने लाभुकों से फीडबैक भी प्राप्त किया। जिसमें लाभुकों के द्वारा योजना के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं की गई।
इस अवसर पर बखरी अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अमित कुमार अंचलाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।