बेगूसराय ::–
बेगूसराय में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ट्रक में छुपा कर रखे 470 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में SH-55 पर से बरामद किया गया। साथ ही 03 धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया। लेकिन एक बोलेरो में सवार चार लाइनर भागने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दिया है।
छापेमारी दल के टीम के सदस्यों ने बताया कि इंपीरियल ब्लू ब्रांड के हरियाणा निर्मित सभी शराब का मूल्य लाखों रुपए का है। उन्होंने बताया कि शराब की बड़ी खेप बंगाल का ट्रक जिसका नंबर डब्ल्यूबी 23E2827 को जप्त कर लिया गया है। वहीं चालक लालटू धारा एवं उप चालक चंदन सेठ सहित, धंधेबाज मंझौल निवासी उमेश चौधरी का पुत्र मनीष कुमार चौधरी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। चालक ने बताया कि हम लोग मुजफ्फरपुर में गाड़ी पर चढ़े थे और धंधेबाज के मुताबिक मंझौल में लाइनर के अनुसार माल डिलीवरी करना था। लेकिन मोहनपुर गांव के पास उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा ट्रक को पकड़ लिया गया।
इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग की टीम के सदस्य दुर्गेश कुमार, संजय कुमार चौधरी, राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।