बेगूसराय ::–
@ पी के वर्मा अध्यक्ष एवं राकेश कुमार सचिव निर्वाचित
विजय कुमार सिंह ::–
29 नवंबर 2020, रविवार
29 नवंबर रविवार को बी एस एस आर यूनियन का द्विवार्षिक सम्मेलन अपने स्थानीय कार्यालय डाकबंगला रोड, बेगूसराय में सम्पन्न हुआ। कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार एक सौ से कम सदस्य भाग लिए।
सम्मेलन में सर्वसम्मति से पी के वर्मा अध्यक्ष एवं राकेश कुमार सचिव निर्वाचित हुए।
सम्मेलन में सीटू के राज्य सचिव सुरेश प्रसाद सिंह एवं यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष अजय कुमार पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे।
झंडोत्तोलन के साथ सचिव का प्रतिवेदन प्रस्तुत हुआ एवं अपने सांगठनिक कार्यों के समीक्षा के साथ आने वाले दिनों में दवा एवं श्रम संबंधित मांगो को पुरजोर तरीके से रखने की शपथ ली गई —
दवा एवं मेडिकल उपकरणों पर जीरो जी एस टी लागु करो, दवा की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाओ, श्रम कानून में मालिक पक्षीय बदलाव वापस लो, कोरोना काल में नौकरी की गारंटी करो, पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि पर रोक लगाओ।
सम्मेलन में सर्वसम्मति से अठारह सदस्यीय कमेटी का गठन हुआ, जिसमें मुख्य रूप से अमर नाथ झा, चन्दन कुमार, मृत्युंजय कुमार, जयराम तिवारी, सुजय कुमार, अशोक झा, विजय कुमार, प्रसन्ना, शाकिर, श्यामसखा, मनीष कुमार एवं कुणाल कुमार शामिल है।