वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर पूर्वी पंचायत निवासी विभा देवी ने वीरपुर थाना मे आवेदन देकर गांव के ही चार लोगों पर मारपीट कर जख्मी करने का मामला वीरपुर थाना मे दर्ज करायी है।
दर्ज एफआईआर मे विभा देवी ने आरोप लगायी है कि मैं अपने घर पर बीते 27 नवंबर की थी। संध्या 06 बजे मे टुनटुन साव की पत्नी सुधा देवी सहित चार लोगों ने घर पर पहुंच गाली-गलौज कर लाठी-डंडे एवं फैट-मुक्का से प्रहार कर जख्मी कर दिया। मुझे बचाने आये मेरे पति को भी उक्त सभी चारो आरोपी ने लाठी-डंडे से मारपीट एवं गाली-गलोज किया।
इसी मारपीट के दौरान राहुल कुमार ने मेरे गले से सोने का चैन छीन लिया।
घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। वीरपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध मे वीरपुर थाना मे प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। साथ ही पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।
वीरपुर (बेगूसराय) वीरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव मे छापेमारी कर दो वारंटी को गिरफ्तार कर लिया।
वीरपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि बभनगामा गांव निवासी अरविंद पासवान एवं मुरारी पासवान पर नालसी वाद कोर्ट मे दर्ज है। जिसमे उक्त आरोपी फरार चल रहा था।
वीरपुर पुलिस ने बताया कि दोनो वारंटी को विधिवत् रूप से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई हेतू न्यायालय मे भेजा गया है।
नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।