बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
29 नवम्बर 2020, रविवार
बेगूसराय विधानसभा के रजौड़ा स्वास्थ्य उपकेंद्र पर बिहार सरकार की मुहिम को गति देने के लिए बेगूसराय विधानसभा के विधायक कुन्दन कुमार के द्वारा पांच दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को किया गया।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ यहां के लोगों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उनतक एवं उनके बच्चों तक हर आधारभूत आवश्यकताओं को पहुंचाने की जिम्मेदारी जो बेगूसराय विधानसभा के लोगों के जन आशीर्वाद से मुझे प्राप्त हुआ है उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से जुड़कर क्रियान्वित करने का मेरा संकल्प है।

एक दौर था जब बिहार को बीमार राज्य की श्रेणी में रखा जाता था, किंतु विकास पुरुष के रूप में अपने छवि संपूर्ण राष्ट्र बनाने वाले यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की आवाज में जिस प्रकार से बिहार ने शिक्षा स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव को गति दी है उसका यह परिणाम है कि आज बिहार उन्नतशील राज्य की श्रेणी में है तथा वर्तमान की सरकार संपूर्ण निष्ठा एवं पूर्ण समर्पण के साथ आने वाले दिनों में भी बिहार को एक नई ऊंचाई प्रदान करने हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, गांव, गरीब, किसान, मजदूर एवं हर तबके के लोगों के लिए संकल्पित भाव से कार्य करती रहेगी। पल्स पोलियो के इस अभियान की शुरुआत से ग्रामीण क्षेत्र के शिशुओं की सुरक्षा के संकल्प को पूरा किया जाएगा जो भविष्य के बिहार की दिशा एवं दशा को तय करेंगे।

इस मौके पर डॉ. रामरेखा सिंह, कुंदन भारती, प्रदीप पाठक, जयजय राम साहनी, प्रतिमा आचार्य, आनंद राज, सुनील कुमार मुन्ना, शशि कुमार, सुधांशु कुमार सिट्टू, अनिता कुमारी, दीपक कुमार, सूरज कुमार, पूनम कुमारी, शशिरंजन, कैलाश राय, योगेंद्र राय, अमरजीत कुमार मौजूद थे।

