बेगूसराय ::–
राजीव नयन ::–
27 नवंबर 2020, शुक्रवार
भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के अतरूआ गांव स्थित बलान नदी के किनारे देवघाट के पास बने सीढ़ी पर गुरुवार की शाम देवोत्थान एकादशी तथा चातुर्मास के समाप्ति के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के बनबारीपुर, चकदुल्लम गांव स्थित शांति गुरु कुल राघवेंद्र आश्रम के संचालक श्री श्री 108 श्री रामस्वरूप शरण जी महाराज के नेतृत्व मे 11 हजार दीपक जलाकर उपस्थित लोगो ने कोरोनावायरस से देश-दुनिया को मुक्त करने की भगवान से प्रार्थना की।
इस अवसर पर संत श्री श्री 108 श्री रामस्वरूप शरण जी महाराज ने कहा देवोत्थान के दिन भगवान श्री हरि सयन से जगते हैं तथा चातुर्मास की समाप्ति के उपरांत दीप जलाकर कोरोनावायरस से मुक्ति के लिए प्रार्थना किए जा रहे हैं। एक दीपक लाखो करोड़ो जीवाणु, विषाणु को समाप्त करता हैं। आज उक्त अवसर पर 11000 दीपक जलाकर इस वायरस से मुक्ति के लिए एक प्रयास किए गए हैं।
हजारों दीपक के जलने से उस स्थल पर विहंगम दृश्य उपस्थित हो गई थी। बलान नदी का किनारा दीपक की रोशनी से चकाचौंध दीख रहा था।
इस अवसर पर संत श्री के अलावा अतरूआ, समस्तीपुर, बनबारीपुर के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।


