बेगूसराय ::–
राजीव नयन::–
27 नवंबर 2020 शुक्रवार
आज शुक्रवार 27 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष त्रयोदशी के दिन शुभ मुहूर्त होने के कारण सिमरिया गंगा धाम में मुंडन कराने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
कार्तिक मास के पूर्णिमा के 3 दिन पहले शुभ मुहूर्त होने के कारण मुंडन कराने वाले लोगों की संख्या लाखों में पहुंच गई थी। हजारों की संख्या में गाड़ी आने से पूरा एरिया अस्त व्यस्त हो गया। हजारों लोगों के हुजूम सिमरिया धाम में गंगा स्नान कर मुंडन कार्यक्रम में शरीक हुए।
इस बार इतनी संख्या में मुंडन कार्यक्रम होने के कारण प्रशासनिक व्यवस्था नेशनल हाईवे पर चुस्त-दुरुस्त देखी गई। जिस कारण नेशनल हाईवे पर जाम नहीं लगा। पिछली बार मुंडन कार्यक्रम को लेकर जीरोमाइल से लेकर सिमरिया धाम तक हाईवे पूर्ण रूप से जाम हो गया था। जिस कारण दिन भर लोग परेशान रहे थे। उसी से सीख लेकर इस बार प्रशासन ने हाईवे पर तैयारी की थी जो सफल रहा।
लेकिन सिमरिया धाम में गंगा किनारे कुछ घंटों के लिए भीड़ का हुजूम अत्यधिक हो जाने के कारण अफरा तफरी का माहौल बना रहा। परन्तु दिन ढलने के साथ ही धीरे-धीरे भीड़ घटने लगा।
आपको बता दें कि कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा के कारण भीड़ नहीं लगाने की प्रशासन का आदेश धरे रह गया। हजारों की हुजूम गंगा किनारे पर देख आपको विश्वास नहीं होगा कि कोरोनावायरस महामारी का रूप ले चुका है? कोरोनावायरस जैसी महामारी से लोग अनभिज्ञ दिखे।


