मंसूरचक (बेगूसराय) ::–
मिंटू झा ::–
26 नवम्बर 2020, गुरुवार
ससुराल में दामाद की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। थाना क्षेत्र के समसा दो पंचायत के नवटोल गांव में ससुराल पहुंचे युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई।
मृतक समस्तीपुर जिले के विद्दापतिनगर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी शास्त्री चौधरी के पैंतीस वर्षीय पुत्र राजीव चौधरी था। इस संबंध में मृतक के पिता शास्त्री चौधरी ने बताया कि
राजीव मंगलवार को ससुराल पत्नी और बच्चों को लाने गया था और बुधवार की शाम किसी ने फोन करके कहा कि आपके बेटे की हालत ठीक नहीं है। तब हमलोग वहां पहुंचे तो मेरा बेटा खटिया पर मृत था।
बताया जाता है कि वहां ससुराल के कोई लोग नहीं थे। इन लोगों ने बताया कि मृतक की शादी पंद्रह वर्ष पूर्व शिवनाथ चौधरी की पुत्री रूपम से हुई थी। शेरपुर गांव के ही एक व्यक्ति से रूपम का अनैतिक संबध हो गया। तब हमलोगों ने उस पर केस किया था। मृतक के पिता शास्त्री चौधरी ने थाने में आवेदन देकर बताया कि मेरे पुत्र के चेहरे व शरीर पर चोट का निशान है और उसकी हत्या की गई है।
इस मामले में मृतक की पत्नी रूपम कुमारी व अपने ग्रामीण दीपक चौधरी सहित पांच लोगों को मृतक के पिता ने आरोपित किया है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह वहां पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

