बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
25 नवंबर 2020, बुधवार
बेगूसराय जिले में बुधवार को 14 नए कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्तियों की पहचान की गई।
सिविल सर्जन द्वारा यह बताया गया कि बुधवार को किसी भी व्यक्ति को डिस्चार्ज नहीं किया गया है। नए प्रभावित व्यक्तियों के मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्यवाही की जा रही है।
जिले में कोविड-19 संबंधित अब तक के आंकड़े —
कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या — 6703
कुल एक्टिव मामलों की संख्या (होमलेस आइसोलेशन सहित) — 92
अब तक डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या — 6582
कोविड-19 संक्रमण से मरने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या — 29
जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल का अवश्य अनुपालन करें।त मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन एवं नियमित अंतराल पर हाथों की सफाई अवश्य करें।
किसी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण महसूस होते ही स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र से संपर्क करें। साथ ही यदि किसी व्यक्ति को कोविड-19 से संबंधित कोई जानकारी, परामर्श, शिकायत दर्ज करनी हो तो जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06243 222 835 के साथ-साथ कोविड-19 1800 356 604 पर आवश्यकता अनुसार जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

