बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
25 नवंबर 2020, बुधवार
बेगूसराय जिले के बिहट में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बनाई नेकी की दीवार।
नेकी की दीवार पर लिखा है
“जो आपके पास अधिक है वो छोर जाएं,
जो आपकी जरूरत का है यहाँ से ले जाएं।”
इस अभियान को वहां के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। उन लोगों का कहना है कि यहां ऐसे सामानों को रखा जा रहा है। जो आपके यूज का नहीं है। लेकिन गरीब, बेसहारा, जरूरतमंदों को वह सामान उसके काम आ जाए।
जिसमें शर्ट, पैंट, कंबल, किताब, कॉपी, जूता, चप्पल इत्यादि, आपके यूज़ का हो या आप यूज नहीं करते हैं, पुराना हो गया, छोटा हो गया, कोई भी सामान को वहां पर आप रख सकते हैं। अगर आपके यूज लाइक वहां पर कोई समान है तो आप वहां से ले जा सकते हैं। विद्यार्थी परिषद के इस कार्य को लोगों ने काफी सराहा है।

