Thu. Dec 25th, 2025

बेगूसराय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने राज्यव्यापी प्रतिरोध मार्च निकाला

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

23 नवम्बर 2020, सोमवार

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत हाजीपुर रसलपुर के गुलनाज खातून के साथ दुष्कर्म, जिंदा जलाए जाने के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया।

जिला कार्यालय कार्यानंद भवन से गुलनाज खातून के हत्यारे को फांसी दो, बेटियों के ऊपर बढ़ रहे अत्याचार पर रोक लगाओ, अपराधी को संरक्षण देना बंद करो, नीतीश मोदी हाय-हाय जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुए पटेल चौक, मुख्य बाजार, नगर थाना चौक, कचहरी चौक होते हुए कैंटीन चौक पहुंचकर मार्च सभा में तब्दील हो गया।

कॉमरेड राज नारायण राय अधिवक्ता की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी जिला सचिव अनिल कुमार अंजान ने कहा कि पूरा बिहार अपराध के आगोश में छटपटा रहा है। हत्या, अपहरण, लूट एवं बलात्कार की बढ़ती घटना से सब के सब हतप्रभ है।

गुलनाज खातून वैशाली के साथ- 3 दरिंदों के द्वारा दुष्कर्म के बाद मिट्टी तेल छिड़ककर जिंदा जलाने, मोतिहारी में दीपावली की रात 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद गला दबाकर मार देना और फिर तेज हथियार से उसके शरीर को 6 टुकड़ों में काट कर इधर-उधर फेंक देना, डालमिया नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में दीपावली की ही शाम नाबालिक के साथ दुष्कर्म और फिर हत्या की घटना और इस पर सरकार की चुप्पी से स्पष्ट हो चुका है कि यहां कानून का नहीं अपराधियों का राज है। इतना ही नहीं इस तरह के घटना में शामिल दरिंदों को बचाने के लिए भाजपा के लोग आंदोलन करते हैं और जय श्री राम का नारा लगाते हैं।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन भाजपा के द्वारा देना बेईमानी है। इस तरह की प्रतिदिन औसत 15 मामला थाना में दर्ज होता है, इससे ज्यादा मामला है जो थाना तक पहुंच भी नहीं पाता है। ऐसी स्थिति में इसे सुशासन कहें या दुशासन का राज।

सभा को बेगूसराय अंचल परिषद के मंत्री कॉमरेड चंद्रमोहन शाह अकेला, शहर परिषद के कार्यकारी मंत्री कॉमरेड पंचानंद सिंह, राम शंकर ठाकुर, जवाहर कुमार शर्मा, वीरेंद्र सिंह, रमेश सिंह, भवानी यादव, विनोद स्वर्णकार, मोहम्मद इसराइल, विमल पासवान, रोशन पासवान, मोहम्मद आकिब, मोहम्मद सरताज, रविंद्र पासवान ने भी संबोधित किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed