भगवानपुर ( बेगूसराय )
रविवार को वसंतपंचमी के अवसर पर विद्या तथा ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की धूम पुरे प्रखण्ड क्षेत्र के सभी गांव एवं विद्यालयों में रही। इस अवसर पर प्रखण्ड क्षेत्र स्थित सरकारी तथा गैर सरकारी शिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर, विभिन्न कल्बो, चौक चौराहे तथा गली मुहल्ले में छोटे-बड़े पुजा मंडप बनाकर मनमोहक अंदाज में वीणापानी की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसमें खासकर छात्र, छात्राओ तथा युवा वर्ग भक्ति रस मे झूमते देखे गए। मां की पूजा मोख्तियारपुर में देवाग्रुप समिति के रूपक, लालटू, किशन, छोटू एवं फुदो ने बड़े ही आकर्षक ढंग से मां की प्रतिमा को सजाया था। इधर प्रशासनिक दबाव मे डीजे की कर्कश आवाज थोड़ा कम सुनाई दे रही थी। उक्त पूजा म.वि. मोख्तियारपुर, म.वी.बनबारीपुर, मां पूजा सरस्वती पूजा समिति अतरुआ घाट सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मनाई गई।
वसंत पंचमी को शिव पंचमी भी कहा जाता है, आज शिव पंचमी भी है.
इस अवसर पर प्रखण्ड क्षेत्र के बनवारीपूर चंदौर की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध वनखंडी स्थान में भगवान शिव सहित अन्य देवी देवताओ पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओ की भीड़ दिन भर लगी हुई थी। यहाँ भी भक्तो की भीड़ मेला में परिणत हो जाता है। मेला में फल, फूल, श्रंगार, खिलौना के दूकानो मे भीड़ देखी गई। कुल मिलाकर पुरा प्रखंड क्षेत्र शांतिशांतिपूर्ण भक्ति रस में डुबा रहा।