Thu. Dec 25th, 2025

02 छात्राओं को पीकअप वैन ने कोचिंग जाते समय कुचला, घटना स्थल पर ही एक की मौत

 

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

23 नवम्बर 2020, सोमवार

बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिलता रहता है। यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

आज सोमवार को एनएच-28 पर तेज गति से आ रहे पिकअप वैन ने कोचिंग पढ़ने जा रही दो छात्राओं को रौंद दिया। जिसमें एक छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरी छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के झमटिया घाट के समीप की है। मृतक छात्रा की पहचान दादुपुर भगवानपुर दियारा निवासी सूरज राय की पुत्री काजल कुमारी के रूप में की गई है। जबकि घायल छात्रा रामसुधीर यादव की पुत्री सीता कुमारी है।

इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दशवीं की छात्रा काजल कुमारी और सीता कुमारी साइकिल से गणित का ट्यूशन पढ़ने कोचिंग, बछवाड़ा जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन ने रौंद दिया। जिसमें काजल कुमारी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा सीता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि पिकअप चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed