Thu. Dec 25th, 2025

स्वर्ण व्यवसाई का अपहृत लड़का सकुशल बरामद, दो अपराधी गिरफ्तार, अन्य अपराधियों की खोज जारी

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

22 नवम्बर 2020, रविवार

बेगूसराय में स्‍वर्ण व्‍यवसायी के अपहृत बेटे को पुलिस ने सकुशल रिहा करा लिया है। इसके साथ ही बेगूसराय पुलिस ने दो अपहर्ताओं को गिरफ्तार भी किया है।

आपको बता दें कि अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी के बेटे और उसके दोस्‍त का अपहरण कर लिया था। अपराधियों ने दोनों को छोड़ने के लिए एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी की थी। मामला गढ़हरा सहायक थाना गढ़हरा वार्ड सात बारो गांव का है। स्वर्ण व्यवसायी मुकेश ठाकुर के 14 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार एवं उनके पड़ोसी राजा राम ठाकुर के 21 वर्षीय रौशन ठाकुर का सुबह छह बजे अपहरण कर लिया गया था। दोनों रेलवे इंटर काॅलेज के मैदान में खेलने जा रहे थे। चार नकाबपोश अपराधियों ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया।

बदमाशों ने दूसरे युवक 21 वर्षीय रौशन ठाकुर को सिमरिया केबिन के पास मारपीट कर मोबाइल छीनकर छोड़ दिया और अपहरणकर्ता ने उसके मोबाइल से मोहित के पिता स्वर्ण व्यवसायी से एक करोड़ रुपये फिरौती की मांग की।

घटना के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए एसपी अवकाश कुमार ने विशेष टीम का गठन कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी करने लगा। सफलता उस समय मिली जब दिवरा क्षेत्र में जहां लड़के को सकुशल और दो अपराधियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में जुटी है एवं अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान जारी रखे हुए हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed