Thu. Dec 25th, 2025

अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ बेगूसराय प्रमंडल की आम सभा प्रधान डाकघर में सम्पन्न, 26 नवंबर को एक दिवसीय आम हड़ताल का निर्णय

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

22 नवंबर 2020, रविवार

रविवार को अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ, ग्रुप सी, बेगूसराय प्रमंडल (संबद्ध एनएफपीई) के सभी सदस्यों की आम सभा प्रधान डाकघर, बेगूसराय के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। यह बैठक रघुनंदन सहनी की अध्यक्षता में हुई।

इस आभ सभा में दिनांक 26 नवम्बर 2020 के सीएचक्यू के निर्देशानुसार एक दिवसीय हड़ताल को भी शत-प्रतिशत सफल बनाने का निर्णय लिया गया। आम सभा में 20 सूत्री मांगे मांगी गई। जिसमें प्रमुख मांगे

@ नई पेंशन नीति को वापस लेकर पुरानी पेंशन योजना लागू करना।

@ अन्तिम वेतन निकासी का पचास प्रतिशत न्यूनतम पेंशन देना।

@ अव्यवहारिक टार्गेट के नाम पर कर्मचारी का शोषण बंद करना।

@ कोरोना के कारण ऑफिस नहीं आने वाले एवं जान गंवाने वाले को तुरंत राहत देना। कोरोना वायरस के कारण ड्यूटी करने की अवधि में संक्रमण के शिकार हुए कर्मचारी के आश्रित को तुरंत अनुकम्पा के आधार पर नौकरी देना।

@ रोके गए मंहगाई भत्ते को पुनः जारी करना।

@ निजीकरण और निगमीकरण पर रोक लगाना आदि।

आम सभा को संबोधित करने वालों में प्रमुख राम रंजन सिंह, प्रमंडलीय सचिव सह सहायक प्रान्तीय सचिव, सुरेश प्रसाद सिंह, सीटू महासचिव, सुशील कुमार, अनिल कुमार अमृतराज, अंगेश कुमार, मनीष कुमार, मो0 इफ्तिखार अहमद, संजीव सुमन, सचिव एससी एसटी एसोसिएशन, अनुपम रंजन, शंभु चौधरी आदि शामिल थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed