Thu. Dec 25th, 2025

बेगूसराय :: महापर्व छठ के अंतिम दिन, अलग-अलग घटना में दो युवक की डूबकर हुई मौत

बेगूसराय ::–

@ घाट पर नहीं थी प्रशासनिक व्यवस्था

@ पहला डंडारी थाना क्षेत्र के बल्हा गांव के वार्ड नंबर 9 की घटना।

@ दूसरा मंसूरचक थाना क्षेत्र के कस्टोली गांव की घटना

विजय कुमार सिंह ::–

21 नवम्बर 2020, शनिवार

आज शनिवार को प्रातः कालीन अर्घ्य देने के दौरान बेगूसराय में दो विभिन्न जगहों पर पानी में डूब कर दो लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पहली घटना बूढ़ी गंडक नदी के बलहा घाट की है। मृतक की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के बलहा निवासी कमल महतों के 16 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार के रूप में की गई है।

ग्रामीणों के अनुसार पप्पू ने ही बूढ़ी गंडक नदी के किनारे सभी लोगों के लिए घाट तैयार किया था। प्रातः कालीन अर्घ देने के दौरान सभी व्रती जब नदी में अर्घ्य देने की तैयारी कर रहे थे। तभी नदी में बहते आ रहे मरे जानवर को हटाने के क्रम में पप्पू गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूब गया।

नदी में डूबता देख लोगों ने छलांग लगाई, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। घाट पर प्रशासनिक स्तर से कोई गोताखोर मौजूद नहीं थे, जिसके बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से शव को पानी से निकाला गया है।

दूसरी घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के आगापुर गांव की है। जहां आगापुर कस्टोली कोठी घाट पर डोमन महतों का 14 वर्षीय पुत्र साजन स्नान करने के दौरान बलान नदी में डूब गया। स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से साजन डूबने लगा। स्थानीय लोगों ने बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सका।

डूबने की खबर पाकर स्थानीय प्रशासन सक्रिय हुए और घाटों पर घटना के बाद मौके पर सीओ ममता कुमारी, थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, पुर्व प्रमुख रंजीत कुमार सिंह, मुखिया इजहार अंसारी9, समाजसेवी आशीष भूषण मौजुद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed