Thu. Dec 25th, 2025

बेगूसराय के युवाओं व नौनिहालों ने जरूरतमंद परिवार को नारियल, पंचमेवा व अगरबत्ती देकर कहा हैप्पी छठ

 

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

19 नवंबर 2020 गुरुवार

पर्व त्यौहार के मौके पर जरूरमंद परिवार के बीच जाकर पर्व संबंधित सामग्री के वितरण का मुहिम कई सालों से होता आ रहा है ।सेवाभाव, जरूरतमंदो की व साईं की रसोई टीम लगातार यथासम्भव ऐसे जरूरतमंदों की मदद करने को कृत संकल्पित रहती है।

भारतीय सेना के जवान चट्टी रोड निवासी किशन गुप्ता देश की सेवा करने के साथ साथ, जरूरतमंदों की सेवा करने को भी सदैव तत्पर रहते हैं। उसी कड़ी में खरना पूजा के दिन छठ व्रतियों के बीच नारियल, पंचमेवा व अगरबत्ती वितरण का कार्यक्रम रामदीरी, लवहरचक, कैथमा बाँध, छोटी एघु, सिंघौल व अलका सिनेमा हाल के सामने झुग्गी झोपड़ी के जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया।

इस बार नौनिहालों, बच्चों को आगे करके उनके द्वारा वितरण कार्य्रकम कराया गया । ताकि बच्चे जब अपने पैर पर खड़े हों तो उनके मन मे भी सेवा की भावना बनी रहे।

कार्यक्रम के बारे में किशन गुप्ता, पंकज व राघव ने बताया कि हरेक साल छठ पर्व के पहले हमारा प्रयास होता है कि यथासम्भव जरूरतमंदों की मदद की जाए। ताकि हमारे घर की तरह उनके घर मे भी छठ पूजा हर्षोल्लास के साथ मन सके।

वहीं कुन्दन गुप्ता, अभिषेक, प्रशांत व सुमित ने बताया कि छठ ही नहीं हरेक पर्व त्यौहार के अवसर पर हमारा प्रयास होता है कि जरूरतमंदों के बीच हम उस त्यौहार को मनावें।

वहीं समाजिक कार्यों में सदैव तत्पर अमित जायसवाल ने कहा कि हमलोगों को जरूरतमंदों की मदद कर आत्मसंतुष्टि मिलती है। उनके द्वारा दिया हुआ आशीर्वाद ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।

कार्यक्रम सबों के सहयोग से तो कभी पॉकेट मनी से होता है, आगे भी निरन्तर प्रयास रहेगा कि वैसे परिवार के बीच जाए जो काफी गरीब हैं।

इस मौके पर किशन, लकी, आर्यन, पंकज, राघव सिंह, कुन्दन, अभिषेक, सुमित, प्रशांत, ज्ञान सिंह, श्रवण समेत कई बच्चे मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed