Thu. Dec 25th, 2025

महापुरुषों एवं वीरांगनाओं की जयंती, शहीद सुखदेव सिंह समन्वयक समिति ने मनायी

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

19 नवंबर 2020 गुरुवार

महापुरुषों एवं वीरांगनाओं को याद करना हमारी संस्कृति एवं गौरव का विषय है। इसी सिलसिले में आज झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, बटेश्वर दत्त, इंदिरा गांधी, कुश्ती में विश्व विजेता दारा सिंह, समाज सुधारक केशव चंद्र पंत इन सभी महापुरुषों एवं वीरांगना की जयंती श्रद्धापूर्वक, शहीद सुखदेव सिंह समन्वयक समिति के सभागार में मनाई गई।

इसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान से बांग्लादेश को अलग करके अपने देश को मजबूती प्रदान की। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने आजादी में आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दी थी।

इस अवसर पर उपस्थित जनता दल यूनाइटेड के छात्र युवा नेता गौरव सिंह राणा ने कहा कि इन सबों की किताब ही नहीं यह तो खुद एक इतिहास है। उन्होंने कहा कि शिक्षक नेता अमरिंदर सिंह जी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई कि आप जयंती एक्सप्रेस के रूप में बेगूसराय की धरती पर छाए हुए हैं।

फिल्म निर्देशक अरविंद पासवान ने कहा कि दारा सिंह कुश्ती विश्व विजेता ही नहीं फिल्मी दुनिया में भी अपना परचम बुलंद किया।

शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि लक्ष्मीबाई की शहादत बेकार ना जाए। इसके लिए युवा को आगे आने की जरूरत है। देश की महिलाओं को कमजोर ना समझे, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की 193 वीं जयंती, लौह महिला इंदिरा गांधी की 103 वीं जयंती, विश्व विजेता दारा सिंह की 93 वीं जयंती, क्रांतिकारी बटेश्वर 110 वी जयंती और केशव चंद्र सेन समाज सुधारक 182 जयंती मनाई।

इस अवसर पर डॉ शैलेंद्र सिंह, जेपी सेनानी अधिवक्ता राजेंद्र महतो, बबलू सिंह, प्रफुल्ल चंद्र राय, अधिवक्ता नाथू साहू, अंकित कुमार, राजीव कुमार उर्फ मुन्ना जी सहित लोगों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किए।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed