Thu. Dec 25th, 2025

समाजवादी आंदोलन के प्रमुख हस्ताक्षर थे मेघन बाबू :: रामकृपाल यादव

  मंझौल, बेगूसराय ::–

अविनाश कुमार गुप्ता ::–

13 नवंबर 2020, शुक्रवार

@ पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव समेत अनेक नेताओं, बुद्धिजीवियों और चिकित्सकों ने दी श्रद्धांजलि

प्रखर समाजवादी नेता डॉ मेघन गोप को श्रधंजलि देने पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव मंझौल पहुंचे और कहा कि सामाजिक ताना-बाना को दुरुस्त करने में डॉक्टर मेघन गोप की भूमिका सदैव याद की जाएगी।

डीडी न्यूज़ दिल्ली के राजनीतिक पत्रकार राजेश राज के बाबा, शहीद नित्यानंद चौक स्थित मंझौल आवासीय परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने डॉक्टर गोप को समरस समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले एक महान शख्सियत के रूप में याद किया.

बेगूसराय के नवनिर्वाचित विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि मेघन गोप राजनीतिक, सामाजिक और वैचारिक प्रतिबद्धता के बेजोड़ मिसाल थे। मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी और कांग्रेस की फायर ब्रांड नेता फोजिया राणा ने डॉक्टर गोप को गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक बताया।

राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद ने कहा कि मंडल कमीशन आंदोलन के दौरान मेघन बाबू ने उत्तर बिहार में अमन चैन कायम करने में बड़ी भूमिका निभाई ।
बेगूसराय के सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने मेघन बाबू को समाजवादी आंदोलन के सच्चे प्रहरी के रूप में याद किया ।
अमर ने कहा कि एक पार्टी में रहकर जीवन खपा देना उनकी विशेषता थी ।उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया।

बेगूसराय के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नलिनी रंजन सिंह और शिक्षाविद डॉक्टर भगवान प्रसाद सिन्हा ने उन्हें एक शिक्षा सुधारक के रूप में याद किया और कहा कि मेघन बाबू जयमंगला हाई स्कूल मंझौल के स्कूल समिति के सदस्य रहे और जगदंबी पुस्तकालय मंझौल के आजीवन सदस्य रहे।

मंझौल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को राजद के प्रदेश महासचिव अशोक यादव ने भी संबोधित किया और कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद मेघन बाबू का बहुत सम्मान किया करते थे और जब भी उनका बेगूसराय आगमन होता था, वह मेघन बाबू से मिलने जरूर जाया करते थे।
उत्तर बिहार के प्रख्यात सर्जन डॉक्टर एमएन राय ने कोलकाता से अपना शोक संदेश भेजा। डॉक्टर राय ने अपने शोक संदेश में कहा कि मेघन बाबू सामाजिक एकता के सूत्रधार थे।

दूरदर्शन कोलकाता के अपर महानिदेशक सुधांशु रंजन ने कहा कि मेघन बाबू इलाके में किसी भी बड़े फैसले में शामिल होते थे। जो उनके विशाल व्यक्तित्व को दिखाता है।
सभा में भारत भूषण और बलभद्र झा जी ने कबीर की रचनाओं को सुनाकर भाव विभोर कर दिया तो मशहूर लोक गायिका वंदना सिन्हा और रुपेश ने चिट्ठी न कोई संदेश गाकर डॉक्टर गोप के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की ।

समारोह में बिहार सरकार के पूर्व नगर विकास मंत्री श्री नारायण यादव, बेगूसराय के मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह ,चेरिया बरियारपुर के नवनिर्वाचित विधायक राजवंशी महतो, बिहार सरकार के पूर्व गन्ना मंत्री अशोक महतो ,रालोसपा नेता सुदर्शन सिंह, विधान पार्षद रजनीश कुमार, जदयू नेता चितरंजन सिंह, पूर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह ,रंगकर्मी अनिल पतंग, शिक्षाविद डॉ गौतम कुमार ,बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सिंह, जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह,पूर्व मेयर संजय सिंह, रजनीकांत पाठक, शिव प्रकाश भारद्वाज, बृजनंदन यादव, त्रिवेणी महतो, वीणा झा, डॉ एस पंडित, डॉ राम यतन सिंह समेत बड़ी तादाद में बुद्धिजीवी, शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे ।श्रद्धांजलि सभा का संचालन डॉक्टर राहुल ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन राजेश राज ने किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed