समस्तीपुर ::–
गोपाल प्रसाद ::–
29 अक्टूबर 2020 गुरुवार
जिला प्रशासन समस्तीपुर की ओर से आयोजित बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के लिए सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण मुख्य मास्टर प्रशिक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में संत कबीर महाविद्यालय में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण का निरीक्षण जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण ने प्रत्येक कक्ष में जाकर किया एवं मतदान पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर ने पावर पॉइंट प्रोजेक्शन के माध्यम से विभिन्न प्रपत्रों को संधारित करने की विधि को विस्तार से बताया।
वही मुख्य मास्टर प्रशिक्षक मुकेश कुमार के द्वारा संपादित एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रकाशित मतदान कर्मियों के लिए हस्त पुस्तिका का वितरण भी किया गया ।
इस अवसर पर कार्मिकों की सुविधा के लिए पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से फैसिलिटेशन सेंटर पर मतदान करने की व्यवस्था की गई थी ।
सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में पिंक बूथ पर प्रतिनियुक्त महिला कार्मिकों को विधिवत प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर राकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रभाकर कुमार, नौशाद आलम, ब्रज देव वर्मा, पवन कुमार शर्मा, मुजम्मिल हसनैन अहमद, जगजीवन राम आदि ने सहयोग किया।
इसके साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय में ईवीएम संग्रहण एवं गश्ती दल दंडाधिकारी का प्रशिक्षण आज संपन्न हुआ।


