छपरा विधानसभा क्षेत्र में लगातार मिल रहा सभी वर्गों का समर्थन : विरेंद्र साह
छपरा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र साह ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि उन्हें विधानसभा क्षेत्र में लगातार समर्थन मिल रहा है. जिससे उन्हें अपनी जीत दिखाई दे रही है. इस दौरान उन्होंने रतनपुरा, दौलतगंज, मासूमगंज, अजायबगंज, ब्रह्मपुर, मुकरेरा आदि जगहों का भ्रमण किया. उन्होंने सभी लोगों से सेब छाप पर बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि वह जिस क्षेत्र में जा रहे हैं लोग उनका स्वागत फूल माला से कर रहे हैं. वहीं महिला पुरुष सभी उनके पक्ष में मतदान करने का आश्वासन भी दे रहे हैं. इनके समर्थन में लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों का सकारात्मक सहयोग देखकर विरोधी खेमे में दहशत का माहौल बन रहा है और इनका काफिला दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है। महिला मोर्चा भी इनके समर्थन में घर-घर जाकर महिलाओं के बीच इनके चुनाव चिन्ह वाला पर्चा बांट रही हैं।
उन्होंने कहा कि जनता अन्य प्रत्याशियों को नकार रही है, क्योंकि उनके द्वारा लॉकडाउन एवं बाढ़ के दौरान भी लोगों की मदद की गई थी. साथ ही वह हमेशा ही आम लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं. जिसको लेकर उन्हें विशाल जनसमर्थन मिल रहा है. इस मौके पर बबलू कुमार गुप्ता, राजन सिंह, जयचंद प्रसाद, पप्पू गुप्ता, रिंकू सिंह, उपेंद्र राय, चंदन प्रसाद, विश्वकर्मा माझी, नागेंद्र साह, अनूप सिन्हा, हित नारायण प्रसाद, लाल बाबू साह, मोहम्मद उस्मान, भोला सिंह, कन्हैया कुमार, अशोक मांझी, तैयब हुसैन, संतलाल साह, सुनील कुमार शर्मा, दीपक कुमार, विक्की, भुटेली साह, मनोज कुमार गुप्ता,दयानंद बैठा, अजय प्रताप सिंह, संतोष कुमार, मनोरंजन कुमार, श्याम बाबू प्रसाद आदि मौजूद थे.

