वीरपुर, बेगूसराय ::–
फर्जी प्रमाण पत्र मामले मे कार्यरत पंचायत शिक्षिका के विरूद्ध प्राथमिक दर्ज
धर्मेंद्र कुमार ::–
24 अक्टूबर 2020, शनिवार
https://youtu.be/tCrWHX8AgPg
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के द्वारा वीरपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहुरी नवीन में फर्जी प्रमाण पत्र पर कार्यरत एक पंचायत शिक्षिका के विरूद्ध वीरपुर थाना मे प्राथमिकी दर्ज करायी है।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के द्वारा जांच के क्रम मे उक्त विद्यालय मे कार्यरत पंचायत शिक्षिका कल्पना रानी की इन्टर का अंक प्रमाण पत्र को फर्जी करार दिया है। उक्त पंचायत शिक्षिका की बहाली 2006 मे झारखंड बोर्ड के इन्टर के अंक पत्र पर बहाल हुई थी।
निगरानी अन्वेषण ने नियोजन इकाई को भी इस प्राथमिकी मे शामिल किया है। वीरपुर थाना के थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने बताया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के आवेदन के आलोक मे प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।साथ ही आगे की कार्रवाई करने की बात कही।
उक्त कारवाई से फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल होने वाले शिक्षकों मे हड़कंप मच गया है।
एफएसटी टीम ने 91 हजार रुपए किया जब्त

वीरपुर
आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष, भयमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने को लेकर चौक चौराहों पर एफएसटी व एसएसटी की टीम गठित कर वाहनों की जांच की जा रही है।
https://youtu.be/tCrWHX8AgPg
इसी कड़ी में शनिवार को बेगूसराय संजात पथ स्थित कारीचक चौक पर एफएसटी की टीम ने वीरपुर थाना क्षेत्र के फुलकारी निवासी सतीश कुमार से 91 हजार रुपए जब्त किया।
इस संबंध में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी पारसनाथ सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा रुपये से संबंधित कोई ठोस साक्ष्य नहीं दिया गया, फलस्वरूप जब्त कर लिया गया।

