Thu. Dec 25th, 2025

छपरा के एनडीए प्रत्याशी डॉ सी एन गुप्ता जी का छपरा में प्रधान कार्यालय का हुआ उद्घाटन 

छपरा के एनडीए प्रत्याशी डॉ सी एन गुप्ता जी का छपरा में प्रधान कार्यालय का हुआ उद्घाटन 

ब्यूरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,

छपरा डेस्क : 118 छपरा विधानसभा से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार डॉ सी एन गुप्ता के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन  जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सांसद महाराजगंज तथा वीरेंद्र नारायण एमएलसी ने संयुक्त रूप से स्नेही भवन मे किया | इस अवसर पर भाजपा सांसद जी सिग्रीवाल ने कहा कि एनडीए गठबंधन जिला के दसों सीटों को जीतेगी तथा छपरा सीट रिकॉर्ड मतों से जीतेगी | डॉ सी एन गुप्ता राजनीति के सुचिता के प्रतीक हैं तथा अमन-चैन पसंद व्यक्ति हैं इनके जीतने से छपरा का शान बढ़ेगा अपने अध्यक्षीय भाषण में वीरेंद्र नारायण एमएलसी ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास का नया अध्याय लिखा एनडीए की स्थिति जिला एवं छपरा विधानसभा में काफी मजबूत है अपने संबोधन में भाजपा प्रत्याशी डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि मैंने पूरी ईमानदारी से छपरा की जनता की सेवा की है यदि अनजाने में कोई गलती हो गई हो तो उसे भूल कर मुझे अपना मत दे तथा नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करें बैठक में नेताओं में छपरा जिला के चुनाव प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, धर्मेंद्र साह, विधानसभा प्रभारी श्रीनिवास सिंह पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, डॉ एस के पांडे, शंभू कमलाकर मिश्रा, विधानसभा विस्तारक राजेश सिंह, श्री विश्वनाथ, रंजन यादव, नगर भाजपा अध्यक्ष सुशील सिंह, राजेश फैशन, रिविलगंज नगर अध्यक्ष अनुरंजन कुमार उत्तर पश्चिमी अध्यक्ष गौतम बिस्वास, जदूय रिविलगंज अध्यक्ष पवन सिंह, नवलेश सिंह, अजय साह, बैठक की अध्यक्षता एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण, छपरा विधानसभा प्रभारी विजेंद्र सिंह ने किया |

Related Post

You Missed