युवा एवं उर्जावान निर्दलीय उम्मीदवार को जिताएं, छपरा के विकास का कार्य होगा पूरा: वीरेंद्र साह
ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,
छपरा के निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र साह मुखिया ने अपने हाथों में अपना चुनाव चिन्ह “सेव” लेकर साढ़ा पंचायत, बाजार समिति, खेमाजी टोला, दालदली बाजार, न्यू बैंक कॉलोनी आदि जगहों का दौरा किया। जन सामान्य की प्रमुख समस्याओं से अवगत होते हुए लोगों के सामने छपरा के विकास की उन्होंने अपनी योजनाएं 21 वादों के साथ प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि दोनों विधायकों को बारी-बारी से जीताकर छपरा की सम्मानित जनता ने देख लिया है। अब एक बार मुझे भी परख कर देखे।
उपलब्धियों के नाम पर किसी के पास कुछ भी नहीं है। अब वक्त आ गया है कि एक नई ऊर्जा एवं छपरा को विकास की पटरी पर लाने वाली सोच रखने वाले मेरे जैसे युवा को अपना आशीर्वाद दे। वह वादा करते हैं कि वो नेता नहीं प्रतिनिधि बनकर, शासक नहीं सेवक बनकर उनके बीच सातों दिन और 24 घंटे रहेंगे। उनके साथ यह नहीं होगा कि इतने बजे आइए तो मिलेंगे नहीं तो आपसे नहीं मिलेंगे। वो हर समय छपरा में उपलब्ध रहने पर आम जनों के लिए उपलब्ध रहेंगे। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वोट उसी को देना चाहिए जो उनके बीच का हो, जो उनकी समस्याओं को समझ सके एवं उनके समाधान हेतु सदैव तत्पर रहे। मेरा चुनाव चिन्ह “सेव” का निशान है जो नौवें नंबर पर है। इस पर आप मतदान वाले तिथि 3 नवंबर को बटन दबाकर मुझे अपना आशीर्वाद अधिक से अधिक देने का कष्ट करें।उपस्थित लोगों ने उन्हें अपना मत देने का विश्वास व्यक्त किया। जहां जहां भी वह जा रहे हैं जोरदार तरीके से छपरा की जनता द्वारा उनका समर्थन किया जा रहा है एवं उन्हें छपरा का विधायक बनाने का भरोसा दिया जा रहा है। मौके पर उनके साथ मनोरंजन कुमार, संजय कुमार गुप्ता, संतोष कुमार डी ओ एल आई सी, जयचंद प्रसाद, राम नारायण साह, चंद्र भूषण पांडे,सोनू कुमार ,मुखिया बाबूलाल राय, किशोर साह, भारत कुमार, रंजीत कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुड्डू, राजन तिवारी,पंकज शाह, मनोज श्रीवास्तव, अनूप सिन्हा, चंदन प्रसाद, जाकिर हुसैन,अजय प्रसाद गुप्ता, दीपक कुमार, बिहारी लाल आर्य ,राज किशोर प्रसाद, सुनील कुमार मिश्रा, प्रमोद सिंह, रंजन कुमार, जालंधर कुमार, विष्णुदेव प्रसाद साह, कुंदन गुप्ता, रविंद्र राय, मोहम्मद इकबाल आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।


