Thu. Dec 25th, 2025

*युवा जदयू सारण का चुनावी मंथन विधानसभा प्रभारी हुए नियुक्त*

ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज

*युवा जदयू सारण का चुनावी मंथन विधानसभा प्रभारी हुए नियुक्त*

रिपोर्ट – के के सेंगर

सारण:  छपरा स्थित स्नेही भवन में सारण जिला युवा जदयू की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आहूत की गई। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को चुनाव लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक विस्तार रूप से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन गठबंधन में उम्मीदवारों को बुथ स्तर तक कैसे मदद हो इस विषय पर चर्चा की गई। साथ ही युवा जदयू के जिला तथा प्रखंड के पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष के द्वारा विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया। जो इस प्रकार है।

*छपरा विधानसभा प्रभारी*

अरूण कुमार सिंह
कमाल अशरफ
अविनाश सिंह
जुनैद खान जितेंद्र राय
संजीव सैनी

*मढ़ौरा विधानसभा प्रभारी*

प्रभाष शंकर

*एकमा विधानसभा प्रभारी*

राकेश कुमार
निरंजन सिंह

*बनियापुर विधानसभा प्रभारी*

रविशंकर सिंह
दीपक हुड्डा

*अमनौर विधानसभा प्रभारी*

अभिनंदन सिंह
लक्ष्मीकांत तिवारी
अमजद अली

को बनाया गया। और साथ ही साथ संदीप प्रवत को जिला सचिव और राजहंस चौथरी को कार्यकारी नगर अध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर डॉ विशाल सिंह राठौड़ ने सभी युवा जदयू के साथियों से कहा कि ईमानदारी पूर्वक अपने अपने क्षेत्र में लग जाइए और अपने क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने का काम करें। सरकार के द्वारा की गई कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें। पहले के बिहार में और अभी के बिहार में क्या फर्क है ये अपने युवा साथियों को बताने का कष्ट करें। इस बैठक का मंच संचालन मुख्य प्रवक्ता आर्यन गिरी ने की और अध्यक्षता डॉ विशाल सिंह राठौड़ ने की ।

Related Post

You Missed