न्यूज डेस्क ::–
विजय कुमार सिंह ::–
07 अक्टूबर 2020, बुधवार
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जेडीयू की ओर से पार्टी के प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है।
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने प्रत्याशियों के नाम का एलान किया।
जनता दल यूनाइटेड की ओर से सभी 115 उम्मीदवारों की लिस्ट में सबसे चौंकाने वाली सीट चेरियाबरियारपुर विधानसभा सीट, बेगूसराय जिले की रही। जहां से मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में अपने मंत्री पद गंवाने वाली विधायक मंजू वर्मा को फिर से टिकट दिया गया। देखें पूरी लिस्ट
एनडीए के सीट बंटवारे में जेडीयू के खाते में कुल 122 सीटें दी गई हैं। एनडीए में बिना शर्त शामिल हुए जीतन राम मांझी की पार्टी हम को जदयू ने अपने कोटे से 7 सीटें दी हैं।
महागठबंधन से बगावत करने वाले मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को भाजपा ने अपने कोटे से 11 सीटें देने का एलान कर दिया है।





