ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,
रोटरी सारण ने शिविर लगा किया मास्क वितरण
*रोटरी सारण ने शिविर लगा मास्क का वितरण किया*
रोटरी क्लब सारण द्वारा स्थानीय नगर थाना चौक पर सकारात्मक स्वास्थ के लिए रोटरी मण्डल 3250के निर्देश के आलोक में मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रोटरी सदस्यों ने सुबह में टहलने वाले और अन्य लगभग दो सौ लोगों को मास्क वितरित किया।पुर्व अध्यक्ष रो०डा०मदन प्रसाद ने बताया कि इस करोना महामारी से अपने को सुरक्षित रखने के लिए मास्क लगाएँ और अपनी जीवन को सुरक्षित बनाए।
इस शिविर का आयोजन रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष रो०चन्द्रकांत द्विवेदी के नेतृत्व में पुर्व अध्यक्ष राजेश फैशन,पंकज कुमार जयसवाल,सुनील सिंह,राजेश गोल्ड,अजय कुमार,कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार,मनोज गुप्ता,दिनेश गुप्ता,महेश गुप्ता,बासुकी गुप्ता,अजय प्रसाद,बाबुलाल गुप्ता,दिलीप पोद्दार, आदि सदस्यों के सहयोग से सफल आयोजन किया गया।

