ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,
*विश्व दिल दिवस के अवसर पर रोटरी सारण ने लगाई स्वास्थ जाॅच शिविर*
रोटरी क्लब सारण ने स्थानीय नेहरु स्मारक स्थल पर सकारात्मक स्वास्थ के लिए रोटरी मण्डल 3250के निर्देश के आलोक में जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रोटरी सदस्यों के साथ साथ सुबह में टहलने वाले लगभग एक सौ लोगों का जाॅच किया गया। सभी लोगों का ब्लड सुगर,वजन,ऊंचाईऔर ऑक्सीजन लेवल की जाॅच कल्ब के पुर्व अध्यक्ष रो० डा०मदन प्रसाद (पार्वती लैब)की देखरेख में किया गया और उचित सलाह दी गई। जिनमें उच्च रक्तचाप और मधुमेह पाया गया उनको एक चम्मच कम और चार कदम ज़्यादा स्लोगन के तहत बताया गया कि नमक, चीनी और तेल एक चम्मच खाना मे कम करें और चार कदम ज्यादा चलकर अपनी जीवन को सुरक्षित बनाए।
इस शिविर का आयोजन रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष रो०चन्द्रकांत द्विवेदी के नेतृत्व में सचिव रो०सोहन गुप्ता,पुर्व अध्यक्ष राजेश फैशन, पंकज जयसवाल,सुनील सिंह,अजय कुमार,राजेश जयसवाल,सुरेन्द्र गुप्ता,अजय गुप्ता,विजय ब्याहुत, राजकुमार गुप्ता,प्रदीप,मनोज गुप्ता, महेश गुप्ता,बासुकी गुप्ता,अजय प्रसाद,बाबुलाल गुप्ता,दिलीप पोद्दार, अशोक जी,पप्पु जी आदि सदस्यों के सहयोग से सफल आयोजन किया गया ।

