Thu. Dec 25th, 2025

विकास की रौशनी से कोसो दूर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर लगाया उपेक्षा का आरोप 

ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,

विकास की रौशनी से कोसो दूर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर लगाया उपेक्षा का आरोप 

रिपोर्ट – वीरेश सिंह ,
दाउदपुर (सारण)जब विकास की रौशनी से कोसो दूर कोई क्षेत्र या मुहल्ला बंचित रहेगा तो लाजमी है चर्चा होना स्वभाविक है।इसी विकास व वर्तमान स्थानीय विधान सभा चुनाव को लेकर शनिवार को मांझी प्रखंड के ग्राम पंचायत राज जैतपुर के 80 विगहा यादव टोली में स्थानीय युवाओ ने एक संगठित बैठक किया।जिसमें अपने अपने विचारों को साझा करते हुए सभी उम्मीदवारों व जनप्रतिनिधियो के कार्य व कुशलता की समिक्षा भी किया।इस दौरान युवाओ में वर्तमान व पूर्व के जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए युवा ब्रजेश यादव ने कहा कि विगत वर्षो से यादव समाज को जनप्रतिनिधियों द्वारा छलने का काम किया गया है।ग्राम पंचायत हो या विधानसभा प्रतिनिधि सभी ने अपने वोट के लिए इस्तेमाल किया।आज तक किसी पार्टी विशेष के समर्थक बोलकर यादव वर्ग को उपेक्षित किया गया है।मांझी में सबने विकास के नाम पर खोखले सपने दिखाए है। आज तक 80 बिगहा मुहल्ले में किसी जनप्रतिनिधियों ने कदम तक नही रखा।विकास कार्य करना तो दूर है। आज भी हमारे वर्ग के महिला बच्चे सड़क के अभाव में कीचड़ पार कर अपना जीवन वसर करने पर मजबूर है।वही सुदामा राय ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपने कार्यो के ढोल पीटने वाले लोग कभी ग्रामीण के बीच बैठकर उनके दर्द को नही सुना। बिहार सरकार के प्रायोजित सात निश्चय योजना कहि पूर्ण नहीं हुआ।विभागीय निर्देश के बाद उद्घाटन तो हुए लेकिन एक बूंद पानी के लिए आज भी यादव टोली टकटकी लागये बैठे है। जब तक योजनाओं व समस्या का समाधान नही होगा तबतक यादव इस विधानसभा चुनाव का विरोध करने का संकल्प लोगो ने लिया है। बताते चले कि अस्सी विगहा टोली की आबादी करीब 450 के आसपास है।जो आज भी अपने विकास के लिए समाधान ढूंढने पर मजबूर है। इस मौके पर ग्रामीण अजित राय, मनोज राय, वकील राय, राजेश्वर राय, प्रभु राय, सोनू राय, रोहित राय, राजेश राय तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Post

You Missed