Thu. Dec 25th, 2025

इसुआपुर में कालाजार उन्मूलन टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,

इसुआपुर में कालाजार उन्मूलन टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

छपरा : ईसुआपुर प्राथमीक स्वास्थ्य केन्द्र पर कालाजार उनमुलन छिडकाव से संबंधित बलौक लेवल टास्क फोर्स की बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता मे कि गई, जिसमे कालाजार को वर्ष 2020 मे हर हाल में खत्म करने के लेकर सभी 7 दलो छिडकाव कर्मी को निर्देशित किया गया की वह हर घर को पुर्ण छिडकाव करेंगे एव नये संम्भावीत मरिज को खोजेगें, तथा अपने आप को कोरोना संक्रमण से भी बचेंगे एव वैसे लक्षण वाले ब्यक्ती को चिंहीत कर तत्काल बतायेंगे, ईस बैठक मे मुख्य रुप से उपस्थिति MOIC,बिजय किशोर प्रसाद BHM प्रवेज रजा, RMRIMS प्रवेक्षक दिवाकर कुमार सिंह ,KTS सुजीत जैसवाल, Cair BC सतीश जी ,BCM बिवेक जी,ICDS महिला प्रवेक्षक एव सभी RMRI मोनिटर एव एस एफ डब्लु ईत्यादी मौजूद रहे

Related Post

You Missed