Thu. Dec 25th, 2025

मांझी में शराब कारोबारियों सहित भारी मात्रा में शराब बरामद ,

मांझी में शराब कारोबारियों सहित भारी मात्रा में शराब बरामद ,

रिपोर्ट –  वीरेश सिंह

मांझी। मंगलवार की सुबह मांझी थाना पुलिस ने स्थानीय बलिया मोड़ से शराब के कारोबारियों को दबोच लिया। पुलिस ने एक पिकअप और एक बाइक सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों के पास से लगभग 140 लीटर विभिन्न कंपनियों का अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताया जा रहा है। जब्त पिकअप में तहखाना बनाकर शराब का धंधा किया जा रहा था। जब्त शराब बलिया से लोडकर जयप्रभा सेतु के रास्ते आरा पहुंचाया जा रहा था। लेकिन यूपी बिहार के सीमा पर स्थित बलिया मोड़ के समीप ड्यूटी पर तैनात पुलिस की पैनी नजर से तस्कर बच नही सके। वहीं दूसरा कारोबारी यूपी के बेरिया से छपरा के लिए बाइक से शराब की तस्करी करते पकड़ा गया। पुलिस की नजर पड़ते ही तस्कर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पहले से सतर्क पुलिस के सामने उसका एक भी नहीं चली और तस्कर पकड़ा गया। मालूम हो कि विधान सभा के आसन्न चुनाव के मद्देनजर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। पकड़े गए तस्करों में बसंत यादव सुरेंद्र पटेल बबलू तिवारी आदि शामिल हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Related Post

You Missed