Thu. Dec 25th, 2025

प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी के कार्यालय में लटका मिला ताला

 

प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी के कार्यालय में लटका मिला ताला

प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी के कार्यालय से गायब रहने से हो रही परेशानी

रिपोर्ट – वीरेश सिंह , मांझी

एकमा (सारण)। प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी के कार्यालय से अधिकारी सहित कर्मचारियों के गायब रहने से संबंधित कार्यों से यहां आने वाले लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है‌। सोमवार को “सन्मार्ग” अखबार के संवाददाता द्वारा मनरेगा भवन के नये व पुराने कार्यालय भवन की पड़ताल की गई। इस दौरान दोनों भवनों के कार्यालय के दरवाजे पर दिन भर ताला लटकता रहा‌। बताया गया कि मनरेगा पदाधिकारी हंसनाथ साह अक्सर अपने कार्यालय से गायब रहते हैं। इसके चलते कर्मचारी भी इसका खूब लाभ उठाते हैं। यानि वह भी नदारद रहते हैं।

इसके चलते ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों, मनरेगा मजदूरों आदि को मजदूरी भुगतान आदि की अनियमितता की शिकायत को लेकर पहुंचने वाले लोगों को निराश होकर घर लौटना पड़ता है।
इस बीच सोमवार को मनरेगा पदाधिकारी के मोबाइल नंबर पर संवाददाता द्वारा संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन काफी प्रयास के बावजूद संपर्क नहीं हो सका।
इस संबंध में जिला जदयू के उपाध्यक्ष निरंजन सिंह ने जिलाधिकारी व सदर अनुमंडल पदाधिकारी से मामले की जांच कर अपनी ड्युटी से लगातार बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले एकमा प्रखंड के मनरेगा पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

Related Post

You Missed