Thu. Dec 25th, 2025

अपराधियों के निशाने पर स्वर्ण व्यवसायी, आक्रोशित व्यवसायियों ने दिन भर रखी दुकानें बंद 

बछवाड़ा, बेगूसराय ::-

राकेश यादव ::–

21 सितम्बर 2020, सोमवार

तेघरा बाजार में लगातार अपराधियों के निशाने पर रहे स्वर्ण व्यवसायियों के साथ दिनदहाड़े हथियार के बल पर लुटपाट की घटनाओं के खिलाफ स्वर्ण व्यवसायियों नें पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

बताते चलें कि स्वर्ण व्यवसायिक संघ के आपातकालीन आह्वाहन पर बछवाड़ा के सभी स्वर्ण व्यवसायियों नें एकजुट होकर दिन भर दुकानों को बंद रखा। व्यवसायियों का नेतृत्व स्वर्ण व्यवसायी प्रभु साह कर रहे थे।

इस क्रम में व्यवसायियों नें बताया कि आए दिन हम व्यवसायियों के लिए समुचित माहौल मुहैया कराने में पुलिस प्रशासन बिल्कुल हीं नाकाम है। ऐसी विषम परिस्थितियों में हम अपनी गाढ़ी कमाई की जमा पूंजी को व्यवसायिक रूप देकर निवेश करने में सक्षम नहीं है। समय रहते अगर जिले की पुलिस प्रशासन हम व्यवसायियों के प्रति सुरक्षा के साथ उचित माहौल नहीं पैदा करती है तो धंधे को बंद कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को दिनदहाड़े अपराधियों नें तेघरा के जाने-माने व्यवसायी लक्ष्मी ज्वेलर्स के संचालक मोहन साह को निशाना बनाकर चार किलो सोना समेत लाखों रूपए नगद की लूट-पाट कर चंपत हो गया।

इसके ठीक लगभग बीस दिनों पुर्व इसी बाजार के प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यवसायी हरिहर बाबू की जेवर की दुकान से कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हुए तीन किलो सोना समेत लाखों रूपए की लूट-पाट की घटनाओं को अंजाम दिया था।

इस मौके पर महेश्वर साह, संजीव साह, श्याम दास, नरेश साह, दीपक साह, शंकर सर्राफ, श्याम प्रसाद दास, मनोज साह, राहुल सोनी, रोहित सोनी, संजीव साह, अभिषेक कुमार, सुवोध कुमार, मोनू कुमार, सोनू कुमार, संतोष दास नें अपनी अपनी दुकानें बंद रखी एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर गुस्से का इजहार किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed